चिराग पासवान ने पार्टी दफ्तर का किया गृह प्रवेश, रामविलास की पत्नी ने कहा चार वर्षो तक आने नहीं दिया गया
Chirag Paswan चिराग पासवान ने पार्टी कार्यालय के गृहप्रवेश के अवसर पर कहा कि यहां मेरे पिता ने बिहार को विकास की राह पर लेकर जाने की सोच के साथ काम किया था. उनके जाने के बाद जिस तरह से इस कार्यालय को हमलोगों से छीन लिया गया, लेकिन आज मुझे इस बात की खुशी है कि जहां मेरे पिता बैठकर काम करते थे पुनः उनके विचारों को आगे लेकर जाने का मुझे और मेरे पार्टी के नेताओं को सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं इसी जगह पर बैठकर उनके सारे सपने को पूरा करूंगा.
By RajeshKumar Ojha | November 27, 2024 3:16 PM
Chirag Paswan एलजेपीआर प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी मां के साथ बुधवार को अपने पार्टी कार्यालय में प्रवेश किया. चिराग पासवान आज पार्टी दफ्तर का पूरे धार्मिक रीति रिवाज से गृहप्रवेश किया. वैसे तो चिराग ने 03 नवंबर को ही अपने पुराने पार्टी कार्यालय में पूजा अर्चना किया था. लेकिन आज विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद वे बंगले में प्रवेश किए.
भवन निर्माण विभाग की ओर से पशुपति पारस का बंगला और दफ्तर उनके भतीजे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को अलॉट कर दिया है. इसके लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास प्रमुख चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने पशुपति पारस पर हमला करते हुए कहा कि हमें तीन वर्षों तक दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया गया था. चिराग के साथ उनके पिता का आशीर्वाद है. यही कारण है कि चिराग को पिता का दफ्तर फिर से मिल गया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी लोजपा का प्रदर्शन शानदार रहेगा.
आगे रीना पासवान ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस घर में मैं अपने पति रामविलास पासवान के साथ आया करती थी. मेरा बेटा आज मुझे यहां लेकर आया है. पार्टी दफ्तर में साहब का फोटो देखकर मुझे लगा कि आज उन्हें कितनी खुशी हो रही होगी.गृहप्रवेश के मौके पर चिराग पासवान और मां और परिजनों के साथ साथ पार्टी के सांसद और तमाम नेता मौजूद थे.
चिराग पासवान ने पार्टी कार्यालय के गृहप्रवेश के अवसर पर कहा कि यहां मेरे पिता ने बिहार को विकास की राह पर लेकर जाने की सोच के साथ काम किया था. उनके जाने के बाद जिस तरह से इस कार्यालय को हमलोगों से छीन लिया गया, लेकिन आज मुझे इस बात की खुशी है कि जहां मेरे पिता बैठकर काम करते थे पुनः उनके विचारों को आगे लेकर जाने का मुझे और मेरे पार्टी के नेताओं को सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं इसी जगह पर बैठकर उनके सारे सपने को पूरा करूंगा.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी दफ्तर होने से हम लोगों को अपनी तैयारी करने में मदद मिलेगी. एक व्यवस्था की जरूरत थी, वह पार्टी दफ्तर के रुप में पूरी हो गई. झारखंड में भी हमें जीत मिली है. इससे हमाो कार्यकर्ता काफी खुश हैं. बिहार विधानसभा में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहे इसको लेकर प्लान पर काम हो रहा है. लक्ष्य 2025 का है, ताकि एनडीए गठबंधन 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में सरकार बनाए. इसकी पूरी तैयारी हो गई हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.