Home बिहार पटना गांधी मैदान से फतुहा और बख्तियारपुर तक नगर बस सेवा शुरू

गांधी मैदान से फतुहा और बख्तियारपुर तक नगर बस सेवा शुरू

0
गांधी मैदान से फतुहा और बख्तियारपुर तक नगर बस सेवा शुरू

फतुहा. फतुहा के स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव के पहल पर गांधी मैदान से दीदारगंज सबलपुर मौजीपुर महारानी चौक, मिर्जापुर नोहटा, मकसूदपुर फतुहा होते हुए बख्तियारपुर तक नगर रिंग बस सेवा का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष दयानन्द प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, युवा राजद के नगर अध्यक्ष मोहन ठाकुर , पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के महासचिव मनोज यदुवंशी जिला महासचिव भोला सिंह, जिला महासचिव मनोज कुमार, महेन्द्र कुमार यादव, धर्मवीर यादव, प्रोफेसर अवधेश कुमार ललन कुमार, विभूति भूषण कुमार, शहाबुद्दीन, नरेश प्रसाद यादव, सबलपुर पंचायत के मुखिया मंसूर आलम ने प्रथम सफर किया. इसके लिए फतुहा और बख्तियारपुर के ग्रामीणों ने फतुहा विधायक माननीय डॉ रामानंद यादव और बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version