लॉकडाउन : दूरदर्शन पर आज से कक्षाएं शुरू, बिहार में 32 लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

लॉकडाउन के चलते प्रदेश के इतिहास में पहली बार दूरदर्शन पर कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. 20 अप्रैल से इसकी शुरुआत हो रही है.

By Rajat Kumar | April 20, 2020 11:27 AM
an image

पटना : लॉकडाउन के चलते प्रदेश के इतिहास में पहली बार दूरदर्शन पर कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. 20 अप्रैल से इसकी शुरुआत हो रही है. बिहार शिक्षा परियोजना का दावा है कि क्लास लगने की सूचना 32 लाख विद्यार्थियों को दे दी गयी है. वे अपने अपने घरों में दूरदर्शन बिहार समेत 11 से अधिक चैनलों पर यह कार्यक्रम देख सकेंगे. क्लास का समय सुबह 11:05 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा. बिहार शिक्षा परियोजना ने इस कार्यक्रम को मेरा दूरर्शन-मेरा विद्यालय नाम दिया है.

इस कार्यक्रम में दोनों कक्षाओं कक्षा 9 और 10 के लिए 27-27 मिनट के दो पीरियड लगेंगे. परियोजना विशेषज्ञों ने इन क्लासों को लॉकडाउन से जोड़ते हुए एक स्लोगन भी गढ़ा है. स्लोगन है सुरक्षित रहें-पढ़ते रहें. अभी यह क्लास 26 तारीख तक चलेगा. इसके बाद इसे बढ़ाया जायेगा. हालांकि लॉकडाउन हटते ही इसके बंद होने की बात कही जा रही है. इसके बाद विद्यालय के नियमित सत्र शुरू किया जायेगा. उसकी अलग से तिथि तय की जायेगी. फिलहाल इस कार्यक्रम में 9वीं के 15.64 लाख और 10वीं के 15.37 लाख विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस क्लास का कंटेंट बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ ने मिलकर तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में कितने बच्चों ने दूरदर्शन का कार्यक्रम देखा, इसका ठीक-ठीक आकलन संभव नहीं है.

कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के लिए पहले से तय मोबाइल एप से पढ़ाई की रणनीति बनायी गयी है. हालांकि इसमें विभाग के शीर्ष अफसरों का मानना है कि इतनी छोटी कक्षाओं के बच्चों को मोबाइल एप का कुशलता पूर्वक उपयोग कर पायेंगे, इसमें संदेह है. फिलहाल इसके लिए एक खास मेकेनिज्म बनाया जा रहा है. वहीं सोमवार को कक्षा 9वीं की विषय विज्ञान, अध्याय गति- भाग एक और गणित- बेलन का पृष्ठीय क्षेत्रफल इन विषयों की पढाई. वहीं कक्षा 10वीं की गणित- अध्ययाय वास्तविक संख्याएं-भाग एक और विज्ञान- रासायनिक अभिक्रियाएं व समीकरण-भाग की पढाई होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version