सोमवार से छोटे बच्चों के लिए आकाशवाणी एवं माध्यमिक बच्चों के लिए दूरदर्शन पर शुरू होगी कक्षा
प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के लिए आकाशवाणी पर शिक्षाप्रद कहानियां और दूरदर्शन पर माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए गणित और विज्ञान की क्लास शुरू होने जा रही है. इस संदर्भ में टाइम शेड्यूल फाइनल नहीं हो सका है. हालांकि, इसकी महज औपचारिकता शेष रह गयी है. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रबंधक को जरूरी पत्र भी लिखा है. इसी तरह यूनिसेफ ने दूरदर्शन के अफसरों से इस संबंध में टाइम तय करने के निर्देश दिये हैं.
By Kaushal Kishor | April 3, 2020 9:08 PM
पटना : प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के लिए आकाशवाणी पर शिक्षाप्रद कहानियां और दूरदर्शन पर माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए गणित और विज्ञान की क्लास शुरू होने जा रही है. इस संदर्भ में टाइम शेड्यूल फाइनल नहीं हो सका है. हालांकि, इसकी महज औपचारिकता शेष रह गयी है. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रबंधक को जरूरी पत्र भी लिखा है. इसी तरह यूनिसेफ ने दूरदर्शन के अफसरों से इस संबंध में टाइम तय करने के निर्देश दिये हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों के लिए परियोजना ने मीना सामग्री तय की है. इस सामग्री में शिक्षाप्रद कहानियां, व्यक्तित्व विकास आदि की पठन सामग्री की ऑडियो क्लिप बनायी गयी हैं. इनका प्रसारण किया जायेगा. इसी तरह दूरदर्शन पर विज्ञान और मैथ के अलावा विभिन्न विषयों के लिए वीडियो क्लिप तैयार की गयी हैं.
मालूम हो कि कोरोना के कारण चल रहे लॉक डाउन से स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह ठप है. नया शैक्षणिक सत्र अभी तक शुरू नहीं हो सका है. ऐसी परिस्थितियों में बिहार शिक्षा परियोजना की मंशा है कि बच्चों को रेडियो और दूरदर्शन के जरिये जरूरी बातें सिखाई जा सकें. तैयार किये गये ऑडियो और वीडियो क्लिप कक्षा के स्तर के हिसाब से तैयार किये गये हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.