संवाददाता, पटना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) कंसोर्टियम की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो जायेगी. क्लैट 2026 सात दिसंबर 2025 को दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित होगा. इच्छुक अभ्यर्थी एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के निदेशक अभिषेक गुंजन ने बताया कि आवेदन भरने की आखिरी तिथि 31 अक्तूबर रखी गयी है. क्लैट के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को चार हजार रुपये देने होंगे. एससी, एसटी और बीपीएल श्रेणियों के छात्रों को 3,500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर करना होगा. क्लैट के जरिये देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में पांच-वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी और एक-वर्षीय एलएलएम कोर्स में एडमिशन मिलेगा. पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स क्लैट में शामिल हो सकते हैं. एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विधि स्नातक (एलएलबी) की डिग्री या समकक्ष परीक्षा होनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें