पांच प्रश्नों में बदलाव से कई छात्रों की रैंकिंग ऊपर-नीचे होने की संभावना, फिर से होगी काउंसेलिंग

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 को लेकर हाइकोर्ट के अहम फैसले के बाद रैंकिंग में बड़ा उलटफेर संभव है.

By ANURAG PRADHAN | April 24, 2025 7:13 PM
feature

-कोर्ट के आदेश से क्लैट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर संभव, पांच प्रश्नों पर बदला निर्णयसंवाददाता, पटना

कोर्ट ने दिये नये मूल्यांकन के निर्देश:

-प्रश्न 77: प्रश्न को पूरी तरह हटा दिया गया है, इसका कोई प्रभाव अंक पर नहीं पड़ेगा.

प्रश्न 115: उत्तर में संशोधन, लेकिन लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने यह प्रश्न हल किया था

छात्रों की जीत

क्लैट एक्सपर्ट और लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के निदेशक अभिषेक गुंजन ने फैसले का स्वागत किया और कहा कि कोर्ट का यह आदेश क्लैट की पारदर्शिता को सुनिश्चित करता है और भविष्य की प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक मजबूत संदेश देता है कि छात्रों के अधिकारों की अनदेखी नहीं की जा सकती. गौरतलब है कि परीक्षा के तुरंत बाद कई छात्रों और विशेषज्ञों ने पांच प्रश्नों को गलत या विवादास्पद बताते हुए आपत्ति दर्ज की थी. इन्हीं आपत्तियों को आधार बनाकर न्यायालय में याचिका दायर की गयी, जिसके बाद यह ऐतिहासिक फैसला आया. अब पूरा देश नयी संशोधित सूची का इंतजार कर रहा है, जो हजारों छात्रों के भविष्य की दिशा तय करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version