संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा की जिन विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया, उनसे 350 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल चुका है. इनमें अधिकतर स्थानीय समुदायों के लोग शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने आरके शर्ट्स यूनिट का निरीक्षण किया. यहां वर्तमान में 180 से अधिक स्थानीय युवक-युवतियां कार्यरत हैं. ये सभी मशीन संचालन, डिजाइनिंग, सिलाई और पैकेजिंग जैसे कौशल कार्यों में लगे हुए हैं. भविष्य में यह यूनिट लगभग 1200 कर्मियों को रोजगार देगी. आरके शर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 2024 में शर्ट निर्माण के लिए 37,056 वर्गफुट में फैला शेड नंबर बी-1 आवंटित किया गया था. अप्रैल 2025 से इस यूनिट में उत्पादन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीवी रंजन बैग क्लस्टर का निरीक्षण किया. यह क्लस्टर हस्तनिर्मित, कैनवास और कॉरपोरेट गिफ्टिंग बैग्स का निर्माण कर रहा है. यहां 80 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी महिलाएं हैं. इन महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय एनजीओ के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है. यह क्लस्टर प्रतिदिन 500 से अधिक बैग्स का उत्पादन करता है, जिन्हें देश के विभिन्न बाजारों में आपूर्ति की जाती है.
सीएम ने 58.15 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड इरैडिएशन सेंटर का निरीक्षण किया. यह सेंटर फलों, सब्जियों, मसालों, हर्बल उत्पादों, मांस एवं मछली जैसी कृषि उत्पादों की शेल्फ-लाइफ बढ़ाने, सुरक्षा और निर्यात की दृष्टि से तैयार करने के लिए स्थापित किया गया है. यह केंद्र 3000 केसीएल क्षमता के कोबाल्ट 60 विकिरण स्रोत से सुसज्जित है. इसमें 4000 टन का कोल्ड स्टोरेज, 4000 टन का ड्राइ वेयरहाउस व प्रति घंटे दो टन की प्रसंस्करण क्षमता वाला निर्यात पैक हाउस मौजूद है.
इंटीग्रेटेड इरैडिएशन सेंटर से अब तक लीची और जर्दालु आम का सफलतापूर्वक यूएइ और कतर जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात हो चुका है. इसके अतिरिक्त हाल ही में ””गिफ्ट फ्रॉम बिहार”” पहल के अंतर्गत 2,000 से अधिक प्रीमियम जर्दालु आम के बॉक्स राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अतिथियों को उपहार स्वरूप भेजे गये हैं. इस केंद्र में 100 से अधिक स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया गया है, जो अब सीधे कृषि-निर्यात आपूर्ति शृंखला में योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान