रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस हादसे में सबसे अधिक बिहार के 9 लोगों की जान गई है. घटना के वक्त मौजूद कुली ने बताया कि 1981 से वो यहां काम कर रहा है लेकिन शनिवार को जितनी भीड़ थी, उसने उतनी भीड़ नहीं देखी थी.
इसे भी पढ़ें: Stampede: बिहार के 9 लोगों की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मौत, भीड़ ने उजाड़ दिया परिवार
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
बता दें कि शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इस दुखद हादसे के बाद रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने एक्सीडेंट की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
अधिकारी क्या बोले
इस हादसे पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, “कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी. कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया. घटना की जांच की जा रही है, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष सौंपने दीजिए. अब सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं.”
इसे भी पढ़ें: Delhi Stamped Video: ‘1981 से रह रहा हूं, ऐसी भीड़ नहीं देखी’, 15 लाश उठाने वाले कुली ने बताया- जो गिर गए वो नहीं उठ पाए