CM नीतीश ने पटना के लिए खोल दिया तोहफों का पिटारा, 32 पॉइंट में जानें शहर को क्या-क्या मिला

CM Nitish Announcement: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान शुक्रवार को पटना पहुंचे. सीएम ने राजधानी को इस दौरान 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. आइये जानते हैं सीएम नीतीश ने आज पटना के विकास के लिया क्या-क्या ऐलान किया.

By Paritosh Shahi | February 21, 2025 6:44 PM
an image

CM Nitish Announcement: सीएम नीतीश कुमार ने पटना को कई सौगातें दी. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने जिले में 623 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के लास्ट फेज में सीएम नीतीश ने बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर 1404 करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा दिया. इसमें 845 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की 367 योजनाओं का उद्घाटन और 559 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

सीएम नीतीश ने पटना में क्या-क्या किया ऐलान

  1. जेपी गंगा पथ को पश्चिम की ओर कोइलवर के वीर कुँवर सिंह सेतु तक परबट मोकामा के राजेन्द्र सेतु तक पुराने राष्ट्रीय उच्च पथ-31 का चौड़ीकरण किया जायेगा.
  2. जेपी गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच वाले स्थान में पार्क और नागरिक सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
  3. सभ्यता द्वार को पुरब की ओर से पक्के गंगा घाट और पश्चिम की ओर एकता भवन से जोड़ा जायेगा और पटना हाट एवं पार्किंग का निर्माण किया जायेगा.
  4. नेहरू पथ के दोनों तरफ रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले के साथ पथ का निर्माण एवं इसका चौड़ीकरण किया जायेगा.
  5. खगौल नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण और निर्माण किया जायेगा.
  6. दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा.
  7. पटेल गोलम्बर से अटल पथ तक सरपेंटाईन नाले पर अंडर ग्राउण्ड नाले के साथ फोर लेन सड़क का निर्माण किया जायेगा.
  8. राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा.
  9. आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा.
  10. गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा.
  11. गायघाट में जे०पी० गंगा पथ से डाऊन रैम्प का निर्माण किया जायेगा.
  12. पटना सिटी के मंगल तालाब का जीर्णोद्धार एवं पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
  13. कंगनघाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण किया जायेगा.
  14. नेहरू पथ को दोनो तरफ पाटलि पथ से जोड़ा जायेगा.
  15. मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन 4 लेन सड़क को जे०पी० गंगा पथ से जोड़ा जायेगा.
  16. पटना शहरी क्षेत्र में बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत कराया जायेगा.
  17. पटना शहर के पास एक नये अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा.
  18. एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा। साथ ही नौबतपुर लख के पास नये पुल का निर्माण किया जायेगा.
  19. परसा-सम्पतचक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा.
  20. दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ का चौड़ीकरण करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा.
  21. पुनपुन प्रखंड के ग्राम रसूलपुर में मोरहर नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा.
  22. पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड (बिहटा सरमेरा पथ) को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक पथ का निर्माण किया जायेगा.
  23. सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को 2-लेन सड़क से जोड़ा जायेगा.
  24. बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच धोबा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा.
  25. बाढ़ के उमा नाथ मंदिर परिसर का सौंर्दयीव सौंर्दयीकरण नागरिक सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
  26. साथ ही बाढ के उमा नाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा.
  27. पालीगंज के उलार सूर्यमंदिर में पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
  28. पालीगंज में पुनपुन नदी पर समदा गाँव एवं गुलरिया बिगहा के बीच पुल का निर्माण किया जायेगा.
  29. दानापुर कैंट-मनेर-बिहटा पथ का 4 लेन चौड़ीकरण किया जायेगा.
  30. पटना जिले के 13 प्रखंडों क्रमशः नौबतपुर, पालीगंज, बाढ़, बिहटा, मसौढ़ी, मोकामा, विक्रम, धनरूआ, पंडारक, फतुहा, घोसवरी, पुनपुन एवं मनेर में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा.
  31. पटना शहर में अवस्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रावासों की स्थिति का शिक्षा विभाग आकलन कराएगा एवं चरणबद्घ तरीके से उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा.
  32. पालीगंज अनुमंडल में निबंधन कार्यालय खोला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish ने पटना को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version