CM Nitish Birthday: महावीर मंदिर जाकर निशांत ने नीतीश कुमार के लिए क्या मांगा? पार्टी के नेताओं से की ये अपील

CM Nitish Birthday: बिहार सीएम नीतीश कुमार के 74 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके पुत्र पटना स्थित महावीर मंदिर आये थे. यहां उन्होंने मीडिया से बताया कि भगवान हनुमान से उन्होंने अपने पिता के लिए क्या प्रार्थना की.

By Paritosh Shahi | March 1, 2025 6:14 PM
an image

CM Nitish Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिहार समेत पूरे देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच सीएम के बेटे निशांत महावीर मंदिर पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने पिता और खुद के लिए आशीर्वाद मांगा. निशांत ने इस दौरान बताया कि उन्होंने पिता के लिए भगवान से क्या प्रार्थना की.

भगवान से क्या मांगा

महावीर मंदिर के परिसर में निशांत ने मीडिया से कहा, “आज पिताजी का जन्मदिन है इसलिए मंदिर आए हैं, पिता जी के लिए आशीर्वाद मांगने. बिहार के लिए पिताजी ने बहुत काम किया है, इसलिए उन्हें लोग विकास पुरुष कहते हैं. आज पिता जी का जन्मदिन है, मैं उनको बधाई देता हूं. भगवान की कृपा हम दोनों पर बनी रहे. आगे भी सीएम बनकर बिहार के विकास का काम जारी रखें. इस बार के चुनाव में वो फिर जीतकर आएं और बिहार में विकास का काम जारी रहे.”

जदयू कार्यकर्ता से की अपील

निशांत कुमार ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के युवाओं और हर उम्र के लोगों से नीतीश कुमार के लिए वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, “पिताजी ने विकास किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा. इस बार सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें.” उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा, “जाइए और पिताजी ने जो विकास का काम किया है, उसे जन-जन तक पहुंचाइए. जनता को जानकारी होनी चाहिए, उसमें कमी नहीं होनी चाहिए.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : ‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते

Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version