CM Nitish Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिहार समेत पूरे देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच सीएम के बेटे निशांत महावीर मंदिर पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने पिता और खुद के लिए आशीर्वाद मांगा. निशांत ने इस दौरान बताया कि उन्होंने पिता के लिए भगवान से क्या प्रार्थना की.
संबंधित खबर
और खबरें