CM Nitish ने रचा इतिहास, 21392 सिपाहियों को एकसाथ सौंपा नियुक्ति पत्र
CM Nitish: राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आज सीएम नीतीश ने 21392 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. 2023 में इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी. वहीं 9 मई 2025 को इसका फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 28, 2025 1:01 PM
CM Nitish: बिहार पुलिस के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. सीएम नीतीश ने आज 21,392 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. बिहार पुलिस को आज बड़ी संख्या में नए सिपाही मिले हैं. सीएम नीतीश ने आज यानी शनिवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित समारोह के दौरान कुल 21,391 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया है. इसको लेकर खुद सीएम नीतीश ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी.
बिहार पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन
सीएम नीतीश ने शुक्रवार को शेयर किए गए पोस्ट में लिखा था कि, “कल 28 जून 2025 राज्य के युवाओं और बिहार पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन है. कल बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. विधि व्यवस्था सुढृढ़ रहे, यह शुरू से हमारी प्राथमिकता रही है. कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है”.
कल 28 जून 2025 राज्य के युवाओं और बिहार पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन है। कल बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। विधि व्यवस्था सुढृढ़ रहे, यह शुरू से हमारी प्राथमिकता रही है। कानून व्यवस्था मजबूत करने के…
इसके नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि, “24 नवम्बर 2005 को नई सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में कार्यरत बल की संख्या मात्र 42,481 थी. वर्ष 2006 से कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई. सरकार ने तय किया है कि पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाना है तथा इसके लिए कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से पुलिसकर्मियों की बहाली की जा रही है. स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को इस साल के अंत तक भर दिया जाएगा. इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी और आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी.”
2023 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
बता दें, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 9 मई 2025 को इस बहाली का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. इस भर्ती की चयन प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी, जिसके तहत 21,391 सिपाहियों की बहाली होनी थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.