Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुःखद. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.” इस घटना पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने दुख जताते हुए कहा कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी समीक्षा कर रहे है. लोगों से उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो ज्ञात हुआ है, वह यह है कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से घटना घटी है. प्रशासन इन चीजों पर नजर बनाए हुए है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए X अकाउंट से लिखा है, “प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की अत्यंत दुखद खबर हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, भगवान सबको सकुशल रखें.”
संबंधित खबर
और खबरें