CM नीतीश ने अशोक चौधरी को दिया बड़ा टास्क, भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंत्री के तारीफ में कही ये बात
CM Nitish: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीम संवाद का आयोजन किया. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. सीएम नीतीश ने इस कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी को अंग वस्त्र पहनाते हुए टास्क दिया.
By Paritosh Shahi | April 13, 2025 5:37 PM
CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू सभागार में आये लोगों को कहा कि जब से हमें बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, तभी से सभी लोगों के लिए काम किया है. हम सभी मिलकर बिहार के हित में काम करें. चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो, सभी के लिए हम लोगों ने काम किया है.
सभी के हित में काम कर रही सरकार
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हम लोग सभी के लिए काम करते हैं. आगे भी हम लोग काम करते रहेंगे. सभी जातियों के लोगों के लिए काम किया है. महिलाओं और युवाओं के लिए भी कई काम किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों में सभी जिलों में जाकर काम में जो कमी थी उसे भी देखा और जो कमी नजर आई उसे लेकर भी काम किया जा रहा है. सभी के हित में काम किया जा रहा है.
इस मौके पर नीतीश कुमार ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी को अपने पास बुलाया और इन कार्यों को कराने के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने मंत्री को एक टास्क भी दिया. इस दौरान अशोक चौधरी हाथ जोड़कर खड़े रहे और उन्होंने इस कार्य को करने पर अपनी सहमति दी.
सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें टास्क दिया कि देश में और राज्य में दलित समाज के लिए जो काम कर रहे हैं उनके बारे में समाज के लोगों को जाकर बताएं. एक-एक काम के बारे में जानकारी दीजिए. मुख्यमंत्री ने जब उनसे पूछा कि काम करिएगा न? तब मंत्री अशोक चौधरी सीएम नीतीश का अभिवादन करते हुए अपने स्थान पर वापस लौट गए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.