ग्रामीण और शहरी इलाकों में विकास की रफ्तार
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि सिर्फ नई सड़कों का निर्माण ही नहीं, बल्कि जीर्णोद्धार, चौड़ीकरण और नाला निर्माण का काम भी योजनाओं में शामिल है. इससे बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या को नियंत्रित किया जाएगा. पटना के अलावा जिन जिलों में योजनाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें वैशाली की दो, मोतिहारी की दो, गोपालगंज की एक, सहरसा की एक और मुजफ्फरपुर की एक योजना शामिल है.
पटना में किन योजनाओं को मिली हरी झंडी
पटना जिले में जिन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें दानापुर-खगौल रोड में हाईटेक हॉस्पिटल से बालाजी नगर तक सड़क का सुदृढ़ीकरण, लालबाबू मार्केट से सीडीए कॉलोनी होते हुए राजीवनगर नाला तक सड़क का सुदृढ़ीकरण, बाबा चौक से टेक्स्ट बुक कॉलोनी होते हुए आदर्श कॉलोनी मोड़ तक सड़क का सुदृढ़ीकरण शामिल है. इसके अलावा, अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए, बी, सी, डी एवं ई की सड़कों की सतह का जीर्णोद्धार और पटना नगर निगम वार्ड संख्या 34 में पंच शिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण भी स्वीकृत किया गया है. साथ ही, खगौल-दीघा नहर रोड से बुद्ध कैंसर सेंटर तक संपर्क पथ का चौड़ीकरण भी इन योजनाओं में शामिल है.
ALSO READ: Patna News: पटना के इस स्टेशन पर लीजिए प्रीमियम AC वेटिंग रूम का मजा, सोफा-कैंटीन और नाश्ते का इंतजाम