CM Nitish Gift: जेपी पथ के बाद इस NH का होगा चौड़ीकरण, 70 करोड़ रुपए होंगे खर्च

CM Nitish Gift: बिहार के बिहटा से मनेर के बीच एनएच 30 का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस सड़क के चौड़ीकरण पर करीब 70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सड़क की चौड़ाई 14 मीटर की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 17, 2025 8:24 AM
an image

CM Nitish Gift: दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के 36 किलोमीटर विस्तार के पहले बिहटा से दानापुर वाया मनेर पुराना एनएच-30 का चौड़ीकरण किया जाएगा. दानापुर के शाहपुर से बिहटा चौराहे तक 22 किलोमीटर पुराना एनएच 30 की चौड़ाई 14 मीटर करने की योजना है, जिसके लिए डीपीआर तैयार किया जा चुका है. इसके साथ ही दीघा-खगौल नहर रोड का 14 मीटर चौड़ीकरण योजना के तहत काम जल्द शुरू करने की तैयारी है. सीएम नीतीश ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इन सड़कों के विकास का ऐलान किया था. अब सबका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. बता दें, पटना पश्चिम पथ प्रमंडल को तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है. 

70 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण

दानापुर कैंट के बाद शाहपुर से मनेर होते हुए बिहटा चौराहा तक 22 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण में लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है. इस रोड का चौड़ीकरण हो जाने से बक्सर और आरा से सीधे दानापुर, दीघा और जेपी गंगा पथ से कॉन्टैक्ट आसान हो जाएगा. वहीं, दानापुर में बेली रोड से गोला रोड की चौड़ाई बढ़कर 14 मीटर करने के लिए निविदा की प्रक्रिया मई तक पूरी कर ली जाएगी. फिलहाल यह सड़क 7.5 मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 14 मीटर किया जाएगा.

3831 करोड़ रुपए की लागत से बना पुल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते गुरुवार को जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक बनी सड़क का लोकार्पण किया था. वाहनों की आवाजाही दीदारगंज तक शुरू हो चुकी है. 20.5 किलोमीटर लंबे फोरलेन जेपी गंगा पथ का निर्माण पथ निर्माण विभाग के द्वारा 3831 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. इस गंगा पथ के पुल में दरार की बात सामने आयी. जब मामला गरमाया तो खुद विभाग के मंत्री ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि कहीं कोई दरार पुल में नहीं है. उन्होंने कहा कि सीजीएम स्तर के अधिकारियों की टीम मौके पर गयी थी. शीर्षत कपिल भी वहां गए थे. मंत्री ने कहा कि पिलर के बीच में सपोर्ट के लिए जो लेयर डाला जाता है उसमें दिक्कत आयी थी. वो भी जब नया लेयर पड़ता है तो ऐसा होता है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

ALSO READ: CM Nitish Gift: किसानों की बल्ले-बल्ले! अब खेती के लिए सरकार देगी पैसा, कमाई भी दोगुनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version