CM Nitish Gift: किसानों की बल्ले-बल्ले! अब खेती के लिए सरकार देगी पैसा, कमाई भी दोगुनी
CM Nitish Gift: बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने एक योजना तैयार की है, जिसमें खेती के लिए किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. इससे किसानों को आर्थिक लाभ हो रहा है और फसल में मुनाफा भी दोगुना. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 15, 2025 8:57 PM
CM Nitish Gift: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. फसल उगाने के लिए अब सरकार उन्हें पैसा देगी. किसानों की कमाई भी दोगुनी होने वाली है. इन सब को लेकर सरकार ने एक मिशन शुरू किया है. बिहार सरकार राज्य में बागवानी फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को आम और लीची की खेती पर 50 फिसदी की सब्सिडी दी जा रही है. यानी खेती करने में जो भी लागत आएगी, उसमें सरकार आधा खर्च देगी. लीची और आम के अलावा केला और पपीता की खेती करने वाले किसानों को 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. प्रदेश सरकार का मानना है कि बागवानी फसलों की खेती करने पर किसानों की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा.
सिंचाई पर 80 प्रतिशत सब्सिडी
आज यानी मंगलवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फलों की खेती को बढ़ावा देने से न सिर्फ बागवानी क्षेत्र का विस्तार होगा, बल्कि किसानों को भी अधिक मुनाफा होगा. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करने पर किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.
टेक्निकल ट्रेनिंग दे रही सरकार
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आगे कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य सिर्फ उत्पादन बढ़ाना नहीं है, बल्कि किसानों की आमदनी दोगुनी करना, ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और युवाओं को आधुनिक खेती से जोड़ना है. इसके साथ ही सरकार किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए टेक्निकल ट्रेनिंग भी दे रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.