CM Nitish Gift: बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात, जेपी पथ का उद्घाटन आज, डेढ़ घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में
CM Nitish Gift: राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की नीतीश सरकार आज बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. सीएम नीतीश आज जेपी गंगा पथ के फाइनल फेज का उद्घाटन करने वाले हैं. इस सड़क को बनाने में कुल 3831 करोड़ रुपए की लागत आई है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 10, 2025 9:31 AM
CM Nitish Gift: बिहारवासियों को आज एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार आज जेपी गंगापथ के चौथे फेज का उद्घाटन करेंगे. इस सड़क को करीब 3831 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है. इसकी लंबाई कुल 20.5 किलोमीटर है. इस सड़क की मदद से दीघा सीधे दीदारगंज से जुड़ जाएगा. दक्षिण बिहार के नवादा, नालंदा जैसे जिलों से पूर्वी और पश्चिमी पटना की तरफ आने वाले लोगों को इस सड़क से काफी राहत मिलने वाली है. दीघा की तरफ से दीदारगंज जाने के लिये पुराने बाइपास से करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगता था अब लोग इस सफर को माफ आधे घंटे में तय कर लेंगे. राजधानी पटना के लिए यह सड़क बड़ी सौगात है.
डेढ़ घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में
जेपी गंगापथ राजधानी पटना के पूर्वी और पश्चिमी छोर को आपस में जोड़ता है. अटल पथ चौराहे से इस सड़क की शुरुआत होती है. यहां से एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, गाय घाट, कंगन घाट, कृष्णा घाट और पटना घाट के पास एप्रोच रोड बनाया गया है, इससे लोग पटना शहर के इन इलाकों में एंट्री ले सकते हैं. जेपी गंगा पथ बनकर तैयार होने से पहले लोगों को अशोक राजपथ होते हुए पटना सिटी की तरफ जाना होता था. इसमें करीब एक घंटे से ऊपर लग जाते थे. अब पटना एम्स से पीएमसीएच की दूरी भी कम हो गई है. करीब 20 मिनट में अब पीएमसीएच से पटना एम्स जाया जा सकता है.
इस दिन रखी गई थी न प्रोजेक्ट की नींव
बता दें, इस परियोजना की नींव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंति पर, 11 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी. उसी दिन से इस सड़क को जेपी गंगा पथ का नाम दिया गया. जेपी गंगा पथ के किनारे गंगा तट को विकसित कर पर्यटक स्थल और पार्क बनाए जा रहे हैं. दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा किनारे पार्कों की योजना भी बनाई गई है. साथ ही गंगा किनारे खेल का मैदान भी बनाया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.