CM Nitish ने भूपतिपुर-पुनपुन एलिवेटेड सड़क का किया उद्घाटन, 50 मिनट की दूरी 10 मिनट में होगी तय

CM Nitish: पटना के सिपारा से पुनपुन तक अब सफर आसान हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1400 करोड़ की एलिवेटेड सड़क परियोजना का उद्घाटन किया है. इससे दक्षिण बिहार के जिलों तक आवागमन में राहत मिलेगी और जाम से भी छुटकारा मिलेगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 16, 2025 12:15 PM
an image

CM Nitish: पटना के सिपारा से पुनपुन तक सफर अब न सिर्फ आसान हो गया है, बल्कि तेज और जाममुक्त भी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली-पुनपुन सड़क परियोजना के तहत भूपतिपुर से पुनपुन (NH-22) तक बनी एलिवेटेड सह-एटग्रेड सड़क का लोकार्पण किया. इस परियोजना पर कुल 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस सड़क से राजधानी पटना के दक्षिणी इलाके के लाखों निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया जैसे दक्षिण बिहार के जिलों से आने-जाने वालों को भी लाभ होगा.

10 मिनट में तय होगी सिपारा से पुनपुन की दूरी

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि पहले सिपारा से पुनपुन पहुंचने में 50 मिनट लगते थे, लेकिन अब यह दूरी महज 10 मिनट में पूरी की जा सकेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि राजधानी से बाहर जाने और आने वालों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. मंत्री ने यह भी बताया कि काम तय समय में पूरा हुआ है, जो राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की बड़ी उपलब्धि है.

राजधानी के लिए वरदान है यह सड़क

उद्घाटन समारोह में मौजूद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सड़क राजधानी के लिए एक वरदान की तरह है. इससे गया सहित कई जिलों से पटना आने-जाने में सहूलियत होगी और जाम से भी राहत मिलेगी. उन्होंने इसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया, जो बिहार के प्रगति की नींव रखेगा.

स्थानीय जनता को मिली बड़ी राहत

स्थानीय निवासियों ने भी खुशी जताई कि अब उन्हें सड़कों पर कीचड़ और जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. पहले जिस रास्ते में घंटे लगते थे, अब वही रास्ता चंद मिनटों में तय होगा. खासकर सिपारा से महुली तक की दूरी अब केवल 6 मिनट में पूरी की जा सकेगी. लोग भूपतिपुर के पास बने रैंप से एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकेंगे, जिससे ट्रैफिक लोड कम होगा और सफर सुगम बनेगा.

फेज-2 का काम नवंबर तक होगा पूरा

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड दो चरणों में बन रही है. पहला फेज, यानी सिपारा से महुली तक की सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है और उद्घाटन हो गया है. फेज-2 में मीठापुर से सिपारा तक 2.10 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है, जबकि महुली से पुनपुन तक 2.20 किलोमीटर की फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग का दावा है कि नवंबर तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने 31 हजार स्कूलों को किया चयनित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version