CM नीतीश ने किया आम महोत्सव का उद्घाटन, बच्चों-किसानों के लिए विशेष कार्यक्रमों की दिखी झलक

CM Nitish: पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया. 28 से 29 जून तक चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य बिहार की पारंपरिक आम किस्मों और बागवानी को बढ़ावा देना है. बच्चों और किसानों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है.

By Abhinandan Pandey | June 28, 2025 1:23 PM
an image

CM Nitish: पटना के ज्ञान भवन में शनिवार से दो दिवसीय ‘आम महोत्सव’ की शुरुआत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन करते हुए बिहार की पारंपरिक बागवानी को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया. यह आयोजन 28 से 29 जून तक चलेगा, जिसका थीम है- “पुराने बागों का जीर्णोद्धार, भावी पीढ़ियों का उपहार.” आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य की पारंपरिक आम किस्मों और बागवानी संस्कृति को पुनर्जीवित करना है.

महोत्सव में एंट्री फ्री, सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा

सभी उम्र के आमप्रेमियों के लिए यह महोत्सव सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक निःशुल्क खुला रहेगा. आयोजन स्थल पर बिहार की विभिन्न किस्मों के आमों की प्रदर्शनी, बागवानी तकनीक, आम से बने उत्पाद और सांस्कृतिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

बच्चों के लिए आम खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता

बच्चों के मनोरंजन और भागीदारी के लिए विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं. 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए ‘आम खाओ और इनाम पाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें सबसे तेज दो आम खाने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. साथ ही, 4 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है.

किसानों को मिलेगा मंच और सम्मान

बिहार के आम उत्पादक किसानों के लिए भी यह आयोजन एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. उन्हें सात अलग-अलग श्रेणियों में अपनी उपज को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. जिसमें शुरुआती, मध्यकालीन और देर से पकने वाली किस्में, हाइब्रिड, बीजू आम, संरक्षित उत्पाद (जैसे अचार, प्यूरी) और ग्राफ्टिंग तकनीक के नमूने शामिल हैं. हर श्रेणी के विजेताओं को नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

पारंपरिक स्वाद और भविष्य की खेती को जोड़ने की कोशिश

यह महोत्सव न केवल आम के स्वाद का उत्सव है, बल्कि यह एक ऐसी पहल है जो पारंपरिक खेती को बचाने, किसानों को नई तकनीक से जोड़ने और नई पीढ़ी को जैव विविधता की महत्ता से परिचित कराने का माध्यम बनेगा. ज्ञान भवन का यह आयोजन बिहार में बागवानी क्षेत्र की समृद्धि की ओर एक अहम कदम माना जा रहा है.

Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version