CM Nitish: पटना जंक्शन के आसपास नहीं लगेगा जाम, सब-वे की शुरुआत, सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण

CM Nitish: पटना शहर के विभिन्न स्थानों से इस बहुमंजिला पार्किंग स्थल तक वाहन से पहुंचने के बाद पैदल यात्री भूमिगत पथ में नव निर्मित स्वचालित ट्रैवेलेटर से पटना जंक्शन तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

By Paritosh Shahi | May 17, 2025 6:17 PM
an image

CM Nitish: सीएम नीतीश कुमार ने नए बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) और पटना जंक्शन तक भूमिगत पथ (सब-वे) का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि बहुमंजिला पार्किंग भवन और सब-वे की शुरुआत होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम होगी. साथ ही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी. इससे पहले उन्होंने नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन से बसों और यात्री वाहन के परिचालन का शुभारंभ किया. लोकार्पण के बाद नवनिर्मित सब-वे का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का जायजा लिया और यात्री सुविधाओं तथा कनेक्टिविटी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.

क्या बोले सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि जीपीओ गोलंबर के नजदीक मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए सब-वे का निर्माण कराया गया है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित करना है. इस सब-वे और बहुमंजिला पार्किंग भवन का लोकार्पण होने से पैदल चलने वाले लोगों को पटना जंक्शन तक आवागमन में काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले भी कई बार इस परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. उस दौरान बेहतर और व्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

84.83 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है सब-वे का निर्माण

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 84.83 करोड़ रुपये की लागत से पटना जंक्शन के समीप भूमिगत पथ (सब-वे) का निर्माण कराया गया है. यह पटना जंक्शन के पास से शुरू होकर जीपीओ गोलंबर तक जाता है, जिसकी लंबाई 440 मीटर है. इस परियोजना में जीपीओ गोलंबर के नजदीक 66.81 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) का निर्माण किया गया है जहां बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

लिफ्ट और एस्केलेटर की भी है व्यवस्था

लोगों की सुविधा के लिए भूमिगत पथ तक पहुंचने के लिए दो लिफ्ट और दो स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) भी लगायी गयी हैं. पूरी लंबाई में एयरकंडीशनिंग की सुविधा भी दी गयी है. भूमिगत पथ में बुद्ध स्मृति पार्क के निकट एक अतिरिक्त प्रवेश या निकास की सुविधा भी दी गयी है. भविष्य में इस भूमिगत पथ को निर्माणाधीन पटना मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ने की योजना है. इस भूमिगत पथ और बहुमंजिला पार्किंग भवन की सुविधा मिलने से पैदल चलने वाले लोगों को पटना जंक्शन तक आवागमन में काफी सुविधा होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version