सीएम नीतीश ने IGIMS में 500 बेड के नए अस्पताल भवन का किया उद्घाटन, मिलेंगी ये सुविधाएं
IGIMS Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में 500 बेड के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया है. इस नए भवन में आधुनिक सुविधाएं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी.
By Abhinandan Pandey | February 8, 2025 1:57 PM
IGIMS Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में 500 बेड के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया है. इस नए भवन में आधुनिक सुविधाएं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी. इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. अब इस संस्थान में करीब 1700 बेड हो जाएंगे. इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे.
24 घंटे डॉक्टर रहेंगे तैनात
बता दें कि निर्माण कार्य पर करीब 280 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. करीब 3 साल के इंतजार के बाद 6 मंजिला भवन तैयार हुआ है. इस अस्पताल में हर विभाग का अपना वार्ड, ओपीडी, ओटी, क्रिटिकल केयर यूनिट और जनरल इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है. सभी विभाग के डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ उसी फ्लोर पर रहेंगे. 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएंगी. यहां पैथोलॉजिकल जांच के लिए भर्ती मरीजों का सैंपल बेड से ही कलेक्ट कर लिया जाएगा. इसके अलावा रेडियोलॉजिकल जांच की भी सुविधा मिलेंगी.
इस नए अस्पताल भवन में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, प्री ऑपरेटिव और पोस्ट ऑपरेटिव पेशेंट केयर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU), सर्जरी के बाद स्पेशल केयर के लिए रिकवरी और आईसीयू की व्यवस्था रहेगी. ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था पांचवीं मंजिल पर रखी गई है. कैंपस में शुद्ध हवा के लिए पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं. मरीजों के परिजन के लिए हर फ्लोर पर वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.