CM Nitish Kumar: अधिकारियों के लिए बन रहे 10 मंजिला भवन का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, दिया बड़ा आदेश
CM Nitish Kumar: बिहार में इन दिनों पुल-पुलियों से लेकर कई भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस बीच खबर राजधानी पटना से सामने आई है जहां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में तैयार हो रहे ऑफिसर्स इनक्लेव का निरीक्षण किया. साथ ही बड़ा आदेश भी दिया.
By Preeti Dayal | June 7, 2025 1:47 PM
CM Nitish Kumar: बिहार में कई जगहों पर कहीं पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं कहीं भवनों का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. इस बीच उन्होंने पटना के गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 10 मंजिला भवन का जायजा लिया. 9वें फ्लोर पर बने फ्लैट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फ्लैट के विभिन्न भागों जैसे कि, किचन, स्टोर रूम, ड्राइिंग रूम, डायनिंग रूम, बेडरूम को देखा.
पूरे परिसर का किया अवलोकन
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छत पर पहुंचे और छत से पूरे परिसर का अवलोकन किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदेश देते हुए कहा कि, पूरे परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखें. छत पर सोलर प्लेट लगायें ताकि सौर ऊर्जा का उत्पादन हो सके और यहां की बिजली की जरूरतों को भी पूरा किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने दिया आदेश
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि, इस 10 मंजिला भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें ताकि इसमें अधिकारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि फ्लैट के आगे जब पार्क बन जाएगा तब इस क्षेत्र का दृश्य और सुंदर लगेगा. बता दें कि, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.