Bihar News: रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड, चार बाईपास का भी होगा निर्माण
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. सीएम ने निर्माणाधीन SDRF मुख्यालय का भी निरीक्षण किया.
By Anand Shekhar | November 24, 2024 4:58 PM
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) मुख्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने करीब 25.081 किलोमीटर लंबाई में बन रहे बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह सड़क दानापुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी से भी जुड़ेगी. इसके बनने से बिहटा एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
चार बाईपास का होगा निर्माण
निर्माणाधीन बिहटा दानापुर एलिवेटेड रोड के निरीक्षण के दौरान एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. सीएम को बताया गया कि यह सड़क पटना-बक्सर फोर लेन सड़क का हिस्सा है.इस सड़क पर चार बाईपास का भी निर्माण किया जा रहा है.
कहां बनेंगे चारों बाईपास
पहला बाईपास नेऊरागंज के पास 1.20 किलोमीटर लंबा, दूसरा पैनल के पास 1.75 किलोमीटर लंबा, तीसरा कन्हौली के पास 1.70 किलोमीटर लंबा और चौथा विष्णुपुरा के पास 0.600 किलोमीटर लंबा है. इस सड़क के निर्माण कार्य में राज्य सरकार पूरा सहयोग कर रही है.
सीएम ने SDRF के निर्माणाधीन मुख्यालय का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने बिहटा के दिलावरपुर में बन रहे एसडीआरएफ मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में बन रहे भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की तर्ज पर 2010 में एसडीआरएफ का गठन किया गया था. पहले प्रशिक्षण केंद्र न होने के कारण इसके जवानों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. अब इन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य आपदा राहत बल के लिए स्थायी संरचना बनाई जा रही है.
2025 में पूरा होगा SDRF मुख्यालय
SDRF मुख्यालय परिसर में विभिन्न भवन- प्रशासनिक भवन, 500 की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 290 प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र, 30 जवानों के लिए त्वरित आपदा दल भवन, क्वार्टर मास्टर स्टोर, बाढ़ राहत प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल तथा 108 अधिकारियों, 150 कर्मचारियों के लिए पारिवारिक आवास और 330 जवानों के लिए बैरक का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. योजना के प्रथम चरण में प्रशासनिक भवन, क्वार्टर मास्टर स्टोर, प्रशिक्षण भवन, त्वरित आपदा दल भवन, बैरक, कमांडेंट एवं जवानों के आवास एवं मेस का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. शेष भवनों का निर्माण जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.