सीएम नीतीश कुमार ने 9888 सर्वेकर्मियों को बांटा नियुक्ति पत्र, अधिकारियों को 2025 तक सर्वे कार्य पूरा करने का दिया लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आयोजित एक समारोह के दौरान करीब दस हजार नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री और अधिकारियों को 2025 तक सर्वेक्षण का काम पूरा करने को कहा है.

By Anand Shekhar | July 3, 2024 4:07 PM
an image

Bihar Job: पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत 9,888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम के दौरान कुल 75 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसमें से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतीकात्मक रूप से 20 अभ्यर्थियों को तथा राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. शेष अभ्यर्थियों को सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया.

सर्वे कर्मियों को चुका है जिला आवंटन

9888 अभ्यर्थियों में 353 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 758 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 742 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 8,035 विशेष सर्वेक्षण अमीन शामिल हैं. नियुक्ति के तुरंत बाद राज्य में सर्व का काम शुरू हो जायेगा. इन सभी सर्वे कर्मियों का कंप्यूटर के जरिए जिला आवंटन कर दिया गया है. सभी पुरुष अभ्यर्थियों का पदस्थापन गृह जिला से इतर के प्रमंडल में जबकि महिला का दूसरे जिला में किया गया है.

नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए बहुत पहले सोचा था: सीएम

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत आज जो नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं, वे बहुत अच्छे हैं. नियुक्ति पत्र वितरित करने का यह काम हमने बहुत पहले ही सोच लिया था. मुझे खुशी है कि आज 9,888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह जमीन को लेकर विवाद है, यह तय नहीं हो पाता कि जमीन किसकी है. जमीन को लेकर विवाद के कारण ही झगड़े और हत्याएं होती हैं. 60 प्रतिशत मामले इसी से संबंधित होते हैं.

2013 में एरियल फोटोग्राफी का काम शुरू किया गया : सीएम

सीएम ने कहा कि जब हमने वर्ष 2005 में काम करना शुरू किया था, तब हमने इन सभी चीजों पर काम करना शुरू किया था. हमने सोचा कि जमीन से जुड़े विवाद खत्म हो जाएं, एक-एक चीज का फैसला हो जाए. जमीन किसकी है, यह तय हो जाए. इसके लिए बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया. वर्ष 2013 में एरियल फोटोग्राफी का काम शुरू किया गया. हमारी इच्छा है कि जमीन से जुड़े विवाद खत्म हो जाएं और समाज में शांति का माहौल बने.

Also Read: आरक्षण पर पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 65% किया था रिजर्वेशन

2025 तक पूरा कर लें सर्वे का काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे लगन से सर्वे का काम तेजी से पूरा करेंगे. मैं अपर मुख्य सचिव और मंत्री से कहूंगा कि जुलाई 2025 तक काम पूरा कर लें. जितनी जल्दी जमीन सर्वे का काम पूरा होगा, जमीन विवाद खत्म होगा और सभी आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहेंगे. सीएम ने कहा कि इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट और जिलों के प्रभारी मंत्री भी जुड़े हुए हैं और वे सभी कार्यों की निगरानी करते रहें. मैं नवनियुक्त कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे अपने कार्यों को बेहतर तरीके से निभाएंगे और तेजी से पूरा करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version