Bihar News: ग्रामीण इलाकों की सड़कें होंगी चकाचक, सीएम नीतीश कुमार ने दी 8837 करोड़ की सौगात

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग की 8837.77 करोड़ रुपये की 6199 योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़कों का बेहतर तरीके से रख-रखाव करने का निर्देश भी दिया.

By Anand Shekhar | November 22, 2024 6:18 PM
feature

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों को बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को सीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग की 8837.77 करोड़ रुपये की 6199 योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इसके तहत 6509.93 करोड़ रुपये की 4390 योजनाओं का शुभारंभ और 2327.84 करोड़ रुपये की 1809 योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

ग्रामीण इलाकों में आवागमन होगा बेहतर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि ग्रामीण कार्य विभाग ने कई सड़कों और पुलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन बेहतर होगा. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जिन सड़कों और पुलों का कार्य प्रारंभ किया गया है, उन सभी का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा किया जाएगा. आज जिन सड़कों और पुलों का उद्घाटन किया जा रहा है, उन सभी का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा उनका निरंतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाए ताकि उनकी गुणवत्ता बनी रहे.’

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन

  • मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना: 983 करोड़ रुपये की लागत से कुल 947 किलोमीटर लंबाई में 763 पथ और कुल435 मीटर लंबाई में 4 पुलों का निर्माण किया गया है.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम: 1,113 करोड़ रुपये की लागत से 972 पथों (कुल लंबाई 1,904 किलोमीटर) की मरम्मत का काम किया गया है.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना: 92 करोड़ रुपये की लागत से 33 सड़कों (कुल लंबाई 104 किमी) का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण किया गया है.
  • राज्य योजना : 139 करोड़ रुपये की लागत से 5 सड़कें (कुल लंबाई 6 किमी) और 36 पुल (कुल लंबाई 1,614 मीटर) का निर्माण किया गया है.

इन योजनाओं का हुआ कार्यारंभ

  • मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना: 1,824 करोड़ रुपये की लागत से 1,472 सड़कें (कुल लंबाई 1,571 किमी) और 5 पुल (कुल लंबाई 304 मीटर) का निर्माण किया जाना है.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम: 2,350 करोड़ रुपये की लागत से 2,306 सड़कों (कुल लंबाई 4,148 किमी) की मरम्मत की जानी है.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना: 1,739 करोड़ रुपए की लागत से 442 सड़कों (कुल लंबाई 1,701 किमी) और 01 पुल (कुल लंबाई 27 मीटर) का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य कराया जाना है.
  • राज्य योजना: 597 करोड़ रुपये की लागत से 30 सड़कें (कुल लंबाई 73 किमी) और 139 पुल (कुल लंबाई 5,993 मीटर) का निर्माण किया जाना है.

सीएम ने सड़कों के नियमित रख-रखाव का दिया निर्देश

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को विभाग की अन्य सभी सड़कों एवं पुलों पर निगरानी रखने और उनका नियमित रख-रखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यों पर आधारित लघु फिल्म की प्रस्तुति की गई.

Also Read: दानापुर में वर्चस्व को लेकर बदमाशों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, Murder के बाद पिस्तौल लहराते हुए फरार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version