CM नीतीश कुमार ने किया PMCH के टावर-1 और 2 का लोकार्पण, पटना में 1117 बेड वाले अस्पताल की शुरुआत

CM Nitish Kumar Inaugurated PMCH: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन समारोह में आये अधिकारियों, चिकित्सकों और लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि PMCH का पुनर्विकास कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा.

By Paritosh Shahi | May 3, 2025 6:28 PM
an image

CM Nitish Kumar Inaugurated PMCH: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) रिडेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम चरण के अंतर्गत बने टावर-1 और टावर-2 में 1117 बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि PMCH का यह नया स्वरूप सिर्फ इमारतों का विस्तार नहीं बल्कि एक बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की नींव है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है

अधिकारियों ने बताया कि टावर-1 और टावर-2 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन भवनों में भवन में 65 ऑटोमेटेड ICU बेड, 44 पोस्ट ICU बेड, 100 प्राइवेट रूम, 10 डिलक्स रूम और 2 एक्सक्लूसिव सुइट्स तैयार किए गए हैं, ताकि हर वर्ग के मरीज को बेहतर इलाज और सुविधा मिल सके. दोनों टावरों में अत्याधुनिक 10 ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड हैं, जिन्हें ₹160 करोड़ के हाई-टेक उपकरणों से लैस किया गया है.

सीएम नीतीश ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने जिला स्तर पर भी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के निर्माण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. बिहार के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले इसके लिए डॉक्टरों की भर्ती, उपकरणों की उपलब्धता और अस्पतालों के रख-रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

5500 करोड़ की लागत से पूरा होगा काम

PMCH पुनर्विकास का काम लगभग 5500 करोड़ रुपये से किया जायेगा. काम पूरा होने के बाद अस्पताल में कुल 5462 बेड की व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version