CM Nitish Kumar: बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन तय था. स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली थी. समेली प्रखंड परिसर में मशहूर साहित्यकार अनुप्पाल मंडल की प्रतिमा अनावरण और मुख्यमंत्री की जनसभा की व्यवस्था की गई थी. लेकिन एक बार फिर आसमान ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
पटना में भारी बारिश, हेलिकॉप्टर उड़ान असंभव
कटिहार के जिलाधिकारी मणेश कुमार मीणा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह फाइनल था. मगर पटना में शुक्रवार से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने सोमवार को रफ्तार पकड़ ली. सुबह से ही तेज बारिश के चलते हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और आखिरी क्षणों में दौरा रद्द कर दिया गया.
पहले भी रद्द हुआ था कार्यक्रम
यह पहला मौका नहीं है जब कटिहारवासियों को मुख्यमंत्री से मिलने का इंतजार अधूरा रह गया हो. 26 जुलाई को भी मुख्यमंत्री का कटिहार आगमन तय था, लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यक्रम टाल दिया गया था. अब दोबारा ऐसा होने से स्थानीय जनता मायूस हो गई है.
अनुप्पाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण टला
बरारी विधायक विजय सिंह ने बताया कि समेली प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री को अनुप्पाल मंडल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करना था. इसके अलावा, बड़ी संख्या में लोग जनसभा में शामिल होने को तैयार थे. लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा टल जाने से यह आयोजन भी स्थगित हो गया.
निराश हुए लोग, टूटीं उम्मीदें
CM के स्वागत के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थीं. कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की पूरी व्यवस्था थी. स्थानीय लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंचने लगे थे.
Also Read: गयाजी में पिंडदान के लिए उमड़ेगी भारी भीड़, जानें इस बार क्या होंगे खास इंतजाम