CM Nitish Kumar: आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों को कर दिया अलर्ट

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से तमाम जानकारियां ली. लगातार हो रही बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति को देखा. साथ ही अधिकारियों को अलर्ट भी किया.

By Preeti Dayal | August 3, 2025 1:42 PM
an image

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. कई अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहें. कंट्रोल रूम में जाकर सीएम नीतीश ने सभी जिलों में लगातार हो रही बारिश और संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में जो फिलहाल स्थिति है, उसे लेकर जानकारी ली.

नदियों के जलस्तर की ली जानकारी

सीएम नीतीश ने जाना कि बिहार के किस जिले में कितनी बारिश हुई, कितने क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है और राज्य की नदियों के जलस्तर का क्या हाल है. कौन-सी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही और किस इलाके में बाढ़ आने की संभावना है, इन सभी चीजों को लेकर जानकारी अधिकारियों से ली. जिसके बाद उन्होंने तमाम अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया.

अधिकारियों को किया अलर्ट

सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर अधिकारियों को आदेश दिए कि आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट रहें. किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह की उचित तैयारियां रखें.

किसानों को हुआ फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र बहुत उपयोगी केन्द्र है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 24 घंटे संचालित यह केन्द्र बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है जिसका लाभ राज्य के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अच्छी वर्षा होने से किसानों को रोपनी कार्य में फायदा हो रहा है. नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड में रहें और एसओपी के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखें.

लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का भय

इधर, राज्य में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में कई नदियां उफन आई हैं. बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों को उनका खुद का घर छोड़ने का भय सता रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. तटीय इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार में इस रूट पर 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, सीट के लिए मारामारी से मिलेगा छुटकारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version