CM Nitish का आदेश- छह माह में 78 हजार पुलिस की बहाली करें पूरी, बिहार में युवाओं की बहार
CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पुलिसिंग सिस्टम को ठीक किया है. सीएम ने अधिकारियों को अगले छह महीने के अंदर स्वीकृत 78 हजार पुलिस बल की बहाली पूरी करने का निर्देश दिया है.
By Paritosh Shahi | October 21, 2024 7:23 PM
CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अगले छह महीने के अंदर स्वीकृत 78 हजार पुलिस बल (Bihar Police Recruitment) की बहाली पूरी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 2005 में बिहार में उपलब्ध पुलिस बल 42 हजार के मुकाबले वर्तमान में पुलिस बल की संख्या 1.10 लाख हो गयी है. 21 हजार पुलिस बल की बहाली प्रक्रिया जारी है, जबकि 20 हजार पुलिस बल की बहाली पर काम किया जा रहा है. 2.29 लाख पुलिस बल के लक्ष्य को हासिल करने के लिए डीजीपी शेष 78 हजार पुलिस बल की बहाली जल्द कराएं. वे सोमवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिये जाने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक मधु कश्यप, गौतम कुमार, शोभा रानी, लाडली कुमारी, शिवेश कुमार झा, कोमल कुमारी, रीना कुमारी तथा रोशनी कुमारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया.
2013 में पुलिस बल में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण किया लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी. नवंबर 2005 में जब हमलोग सरकार में आये तो कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाये गये. 2013 में पुलिसबल में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया जिससे पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ी. आज पुलिस बल में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार हो गयी है, जो देश में सर्वाधिक है. थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति से महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत हो रही है. उन्होंने 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों में 442 महिलाओं के चयनित होने पर खुशी जतायी.
10 लाख की जगह अब 12 लाख को मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के अंतर्गत हम लोगों ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. 10 लाख लोगों को और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. 10 लाख नौकरी देने की जो बात कही गयी थी उसमें 7.16 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि अब 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है.
थानों में अनुसंधान और विधि-व्यवस्था की अलग व्यवस्था की
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पुलिसिंग सिस्टम को ठीक किया है. थाना के कार्यों को दो भागों केसों के अनुसंधान और विधि व्यवस्था को अलग-अलग किया ताकि कार्यों को त्वरित और बेहतर ढंग से निष्पादित किया जा सके. रात के साथ ही दिन में भी पुलिस गश्ती की व्यवस्था की गयी है. पुलिस गश्ती होने से अपराध में कमी आयी है. वर्ष 2005 के पहले लोग शाम में घर के बाहर नहीं निकलते थे. अब देर रात तक लोग घर से बाहर निकलकर अपना काम निर्भीक होकर कर रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था, अब सब ठीक हो गया है. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल की गयी.
कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी तथा पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को विभागीय शपथ तथा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मद्यनिषेध की शपथ दिलायी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.