बिहार की राजनीति में निशांत कुमार की एंट्री! जदयू समर्थकों ने पोस्टर लगाकर दिया धन्यवाद
Nishant Kumar News: बिहार में होली के एक दिन बाद जदयू के समर्थकों ने पोस्टर लगाकर निशांत कुमार को धन्यवाद कहा है. पोस्टर पर लिखा है, "बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत बहुत धन्यवाद."
By Paritosh Shahi | March 16, 2025 6:04 PM
Nishant Kumar News: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री होने की चर्चा खूब हो रही है. जदयू के नेताओं का स्पष्ट मानना है कि निशांत बहुत जल्द राजनीति में आएंगे और पार्टी को अपने नेतृत्व में आगे बढ़ाएंगे. होली के खत्म होते ही रविवार को जदयू के समर्थकों की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, “बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद.’
#WATCH | Bihar | JDU supporters put up a poster outside the party office in Patna in support of CM Nitish Kumar's son Nishant Kumar.
The posters read 'Bihar ki maang, sun liye Nishant, bahut bahut dhanyawaad' (Nishant, thank you very much for listening to the demands of… pic.twitter.com/Gzugo7KnkQ
पटना में होली के मौके पर एक अन्ने मार्ग सीएम आवास में निशांत ने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. संजय झा और विजय चौधरी के कंधे पर वो हाथ रखे नजर आये थे. यह पहला मौका था जब होली के दिन निशांत खुलकर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ होली खेले. अब पटना में लगा यह पोस्टर उन कयासों पर मुहर लगाती नजर आ रही है, जिसमें निशांत की राजनीति में एंट्री की चर्चा हो रही थी.
निशांत की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले थे विजय कुमार चौधरी
बिहार कैबिनेट में मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के शामिल होने पर कहा कि यह तो स्वाभाविक है कि वे मुख्यमंत्री के बेटे हैं, तो वह वहां रहते ही हैं. पहले भी वह लोगों से मिलते रहे हैं. उनके राजनीति में आने या नहीं आने का फैसला नीतीश कुमार को लेना है, पार्टी उनकी है. इसमें कोई बहुत बड़ी राजनीति की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस पार्टी को खड़ा किया है, राजनीतिक भविष्य भी वे ही लिखेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.