CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कल आखिरी दिन, इस जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

Pragati Yatra: CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है और 21 फरवरी को इसका समापन होगा. इस दौरान वे पटना देहात में करोड़ों की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रशासन तैयारियों में जुटा है, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

By Anshuman Parashar | February 20, 2025 6:52 PM
an image

Pragati Yatra: CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. CM नीतीश का प्रगति यात्रा शुक्रवार 21 फरवरी को पटना में खत्म हो जाएगा. इस मौके पर वे पटना के विभिन्न क्षेत्रों में 531 करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं.

DM ने किया स्थलों का निरीक्षण

पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम बाढ़ में होगा, इसके बाद दनियावां और मनेर में भी वे विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. टाउन एरिया में भी कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा.

दनियावां में बनेगा सामुदायिक अस्पताल

पटना से करीब 35 किलोमीटर दूर दनियावां के टॉप गांव में 8.30 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है. इससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही तालाबों के सौंदर्यीकरण, स्कूलों में खेल सामग्री और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई है.

पोस्ट ऑफिस भवन का निर्माण जारी

विकास योजनाओं के तहत 40 से 50 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक पोस्ट ऑफिस भवन का निर्माण किया जा रहा है. इससे स्थानीय निवासियों को डाक सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़े: गया में वेल्डिंग के चिंगारी से भड़की भीषण आग, देखते ही देखते 4 गाड़ियां लपेटे में आई

1220 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने रोहतास जिले में 1378 करोड़ रुपये की लागत से 1220 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version