CM Nitish: सीएम नीतीश कल पटना को देंगे एक और एलिवेटेड सड़क की सौगात, 1400 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण

CM Nitish: 1400 करोड़ रुपये की लागत निर्मित मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन (NH-22) तक एलिवेटेड सड़क का लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस मौके पर राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

By Paritosh Shahi | June 15, 2025 4:55 PM
an image

CM Nitish: पटना को जाम मुक्त बनाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पटनावासियों को एक और नए एलिवेटेड सड़क की सौगात सोमवार को मिलने वाली है. सीएम नीतीश कुमार सोमवार (16 जून) को मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन करेंगे. इस एलिवेटेड सड़क के चालू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलगी. इससे दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा. रोज घंटों लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और समय की बचत होगी.

अब घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा

सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे. इसके चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी. अभी इस दूरी को तय करने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ता है. मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दो फेज में चल रहा है. पहला फेज सिपारा से महुली तक है.

फेज-1 का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है. मीठापुर से सिपारा तक रूट की संरचना में काफी बदलाव होने के कारण मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन पथ परियोजना (फेज-2) का भी प्रावधान किया गया है. फेज-2 में मीठापुर से सिपारा तक की दूरी जो करीब 2.10 किलोमीटर है, इसपर एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया गया है.

वहीं महुली से पुनपुन तक कुल 2.20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए फोरलेन सड़क का भी प्रावधान किया गया है. पथ निर्माण विभाग के अनुसार मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन जिलों में जाना होगा आसान

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के चालू होने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलने वाली है. जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर अब आसान हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मानसून की एंट्री पर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया बड़ा अपडेट, 40 पार पारा से मिलेगी राहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version