“बिना मतलब का प्रचार कर रहा है विपक्ष”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो लोग अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं, उन्हें बिहार की जमीनी हकीकत समझनी चाहिए. “हमने जब काम करने का मौका मिला, तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार हर मोर्चे पर काम किया. उन्होंने कहा, आज भी कुछ लोग बिना तर्क के प्रचार कर रहे हैं,”.
महिलाओं के सशक्तिकरण की बात
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 50% आरक्षण, नल-जल योजना, हर घर शौचालय, और पक्की सड़क से टोलों को जोड़ने जैसी योजनाएं लागू कीं. उन्होंने गर्व के साथ कहा, “आज बिहार की महिलाएं भी बड़ी संख्या में रैली में पहुंच रही हैं, यह बदलते बिहार की तस्वीर है.”
युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी और स्वरोजगार के अवसर दिए, और खुद गांव-गांव घूमकर योजनाओं की निगरानी की. जहां भी गड़बड़ी मिली, उसे दुरुस्त किया गया.
केंद्र की योजनाओं का किया जिक्र
सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जुलाई 2024 के बजट में बिहार को विशेष सहायता पैकेज, कोशी नहर, बाढ़ नियंत्रण, और मखाना बोर्ड जैसी योजनाओं की घोषणा हुई. उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं.”
Also Read: बिहार से अफ्रीका तक दौड़ेगा ‘मेड इन इंडिया’ रेल इंजन, सीवान से पीएम मोदी ने दिखाई पहली खेप को हरी झंडी