CM Nitish: अचानक मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड और जीरोमाइल-मसौढ़ी रोड का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों को लगाई फटकार

CM Nitish: सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड और जीरोमाइल-मसौढ़ी (SH-1) सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने चल रहे कामों की समीक्षा की, धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्माण कार्य तेज करने और यात्री सुविधाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

By Paritosh Shahi | June 14, 2025 3:42 PM
an image

CM Nitish: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राजधानी पटना में चल रहे दो बड़े परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम सबसे पहले मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर और परसा बाजार में स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी. न्यू बाईपास और उसके आसपास लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा, जिससे आम जनता को सफर करने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य को तेजी से और सही के साथ पूरा किया जाए ताकि आम लोग जल्द इसका लाभ ले सकें.

सीएम ने दी सख्त कार्रवाई की चेतवानी

सीएम नीतीश कुमार इसके बाद जीरोमाइल-मसौढ़ी (SH-1) सड़क निर्माण परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि इस काम में देरी नहीं चल सकती और समय पर काम पूरा करना जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने कहा कि यह सड़क पटना से मसौढ़ी को जोड़ती है और इसका निर्माण समय पर पूरा होने से हजारों लोगों को फायदा होगा. इस रास्ते से ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच संपर्क बेहतर होगा और यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल का भी किया दौरा

निरीक्षण के दौरान सीएम ने पाटलीपुत्र बस टर्मिनल का भी दौरा किया. उन्होंने टर्मिनल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि बस टर्मिनल पर साफ-सफाई, बैठने की सुविधा, शौचालय, पेयजल, टिकट काउंटर और सुरक्षा जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version