CM Nitish ने कहा- हमारी सरकार आने के बाद कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है, कभी कोई इतना कर पाया है क्या?
CM Nitish: राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान बिना नाम लिए लालू-राबड़ी और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
By Abhinandan Pandey | November 30, 2024 11:54 AM
CM Nitish: राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि यांत्रिकीकरण मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान बिना नाम लिए लालू-राबड़ी और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश ने कहा कि याद कीजिए, भूलिएगा मत. 2005 के नवंबर में हम सरकार में आए थे. उससे पहले कुछ काम होता था क्या. कृषि रोड मैप शुरू कराया. एक-एक काम अच्छे से हुआ है.
#WATCH | Patna: Bihar CM Nitish Kumar says, "Since 2006, we have made a lot of progress in the field of agriculture by introducing the Agriculture Road Map. Many types of farming are being done in Bihar. Earlier nothing used to happen… Such agricultural exhibitions are being… https://t.co/Fb1H6UHmJFpic.twitter.com/Y31clgTFn7
पत्रकारों से उन्होंने कहा कि आपलोगों की उम्र कम है, नहीं देखते हैं. पहले क्या था. बिहार में बहुत अच्छा से काम हो रहा है. कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. कभी कोई इतना कर पाया है क्या. महिलाएं कितना अच्छा से काम कर रही हैं.
पत्रकारों ने पूछा कि आपका काम बहुत लोगों को पसंद नहीं आता है? इस सवाल पर सीएम ने कहा कि अरे कैसे नहीं आता है. आज तक कोई कुछ किया है. शुरू से हमलोग काम करवा रहे हैं.
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में जो सरकर चल रही है वो किसानों को आर्थिक रूप से खुशहाल बनाए. इस यांत्रिकीकरण मेले में किसान भाई और बहनें आ रही हैं. एक बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है. पहले कृषक का मतलब लोग पुरुष समझते थे लेकिन अब कृषक का मतलब पुरुष के साथ महिलाएं भी हैं.
VIDEO | "Our effort is that the government which is running under the leadership of PM Modi and the guidance of Nitish Kumar should make the farmers economically efficient and prosperous. Our farmer brothers and sisters are attending this fair," says Bihar minister Mangal Pandey… pic.twitter.com/NkOuiq93cd
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.