CM Nitish: “जिसका कोई नहीं, उसके नीतीश कुमार”, लालटेन से बिजली युग तक पहुंचाने का दावा
CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को फ्री बिजली की सौगात दी. अब बिहार में 125 यूनिट घरेलू बिजली फ्री मिलने वाली है. इससे आम लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. जदयू नेता संजय झा ने इसको लेकर सीएम की तारीफ की है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 18, 2025 9:47 AM
CM Nitish: राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. जुलाई महीने के बिजली बिल में ही 125 यूनिट तक खर्च के लिए उपभोक्ताओं को कोई पैसा नहीं देना होगा. सीएम नीतीश ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल के जरिए बिहार की जनता को यह सौगात दी.
“बिहार को लालटेन युग से बिजली युग तक पहुंचाया”
इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि सीएम नीतीश ने बिहार को लालटेन युग से बिजली युग तक पहुंचाया है. राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया.
“जिसका कोई नहीं उसके नीतीश कुमार हैं”
सीएम नीतीश की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता पार्टी के हर टास्क को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पूरी तरह संकल्पित हैं कि एक भी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे और एक भी फर्जी मतदाता का नाम नहीं जुड़े. 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा है कि जिसका कोई नहीं उसके नीतीश कुमार हैं. उनका यह निर्णय कई मायनों में मील का पत्थर का साबित होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.