संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कई नवनिर्मित सरकारी भवनों का उद्घाटन करेंगे. इन सभी का निर्माण भवन निर्माण विभाग ने करवाया है. इसमें राजकीय पॉलिटेक्निक भवन, बाढ़, प्रखंड-सह-अंचल-सह-आवासीय भवन अथमलगोला और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित 520 आसन वाले राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय भवन, अथमलगोला शामिल हैं. ये परियोजनाएं बिहार के शिक्षा, प्रशासन और सामाजिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी. राजकीय पॉलिटेक्निक भवन, बाढ़ बाढ़ में लगभग 72.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भवन परिसर में शैक्षणिक-सह-प्रशासनिक भवन, दो बालक छात्रावास (जी 3), एक बालिका छात्रावास (जी 3), प्रिंसिपल क्वार्टर और स्टाफ क्वार्टर शामिल हैं. शैक्षणिक भवन में स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला, ऑडिटोरियम, कॉमन रूम, और कैंटीन जैसी सुविधाएं हैं. प्रखंड-सह-अंचल-सह-आवासीय भवन, अथमलगोला अथमलगोला में 4.55 एकड़ में 30.13 करोड़ रुपये की लागत निर्मित इस परिसर में प्रशासनिक और आवासीय सुविधाओं का समन्वय किया गया है. प्रशासनिक भवन (जी 2) में बीडीओ, सीओ, और प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के कार्यालय, कॉन्फ्रेंस हॉल, और रिकॉर्ड रूम की व्यवस्था है. इसके साथ ही बीडीओ, सीओ और कर्मचारियों के लिए डी, सी, बी, और ए टाइप आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय, अथमलगोला 520 आसन वाले इस विद्यालय परिसर में प्रशासनिक-सह-शैक्षणिक भवन, दो बालिका छात्रावास (जी 3), शिक्षक आवास भवन (जी 3), और गैर-शैक्षणिक आवास भवन (जी 3) का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण पर 37.89 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 10,290 वर्ग फीट में निर्मित शैक्षणिक भवन में आधुनिक क्लासरूम, लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी, प्रयोगशाला, और कॉमन रूम जैसी सुविधाएं हैं. परिसर में बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट के साथ एक विशाल खेल मैदान भी बनाया गया है, जो छात्राओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देगा.
संबंधित खबर
और खबरें