बिहार में 12वीं की पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं जायेंगे कॉलेज के छात्र, सरकार ने बदला फैसला

बिहार सरकार ने अपना फैसला बदल लिया है. अब 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए इंटर के छात्रों को कॉलेज से स्कूल नहीं जाना होगा. सरकार ने उन्हें एक विकल्प के रूप में कॉलेज भी दे दिया है. सरकार के इस फैसले से आंदालन कर रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

By Ashish Jha | March 22, 2024 8:49 AM
an image

पटना. राज्य के डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है. विद्यार्थियों के हित में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि 21 मार्च से लाइव (खोले गये) ओएफएसएस पोर्टल पर वैसे सभी डिग्री महाविद्यालय, जहां 11 वीं में विद्यार्थी नामांकित होकर अध्ययनरत हैं, को भी विकल्प के तौर पर शामिल कर लिया जाये. ताकि विद्यार्थी चाहें तो कक्षा 11 वीं की वार्षिक परीक्षा में सफलता हासिल कर उसी डिग्री कॉलेज में कक्षा 12 वीं में नामांकित हो कर पढ़ाई कर सकें. यह निर्णय शैक्षणिक सत्र 2023-25 के संदर्भ में लिया गया है.

कॉलेज में पढ़ाई का मिला विकल्प

यह निर्णय गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक के बाद जारी आधिकारिक पत्र के मुताबिक स्थिति यह बनी थी कि राज्य के डिग्री कॉलेजों (अंगीभूत/संबद्ध/ अल्पसंख्यक) में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए कक्षा 11 वीं में नामांकित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा की समाप्ति के बाद कक्षा 12 वीं में नामांकन के लिए निर्णय ओएफएसएस पोर्टल 21 मार्च से लाइव कर दिया गया, लेकिन इसमें वैसे सभी डिग्री कॉलेज जिनमें इंटर स्तरीय कक्षाओं की पढ़ाई हो रही है, को विकल्प के तौर पर शामिल नहीं किया गया था. उक्त स्थिति में लाइव किये गये पोर्टल पर उन डिग्री कॉलेजों में नामांकित 11 वीं के छात्रों को परीक्षा पास करने के बाद उसी कॉलेज में पढ़ाई करने का विकल्प दिया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने दिया था आश्वासन

राज्य के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में वर्तमान में संचालित इंटर स्तरीय पढ़ाई को शैक्षणिक सत्र 2024-26 से समाप्त कर दिया गया है. इसी क्रम में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के दरम्यान राज्य के विभिन्न कोटि के डिग्री कॉलेजों में कक्षा 11 वीं में नामांकित विद्यार्थियों का कक्षा 12 वीं में नामांकन एवं पठन-पाठन की व्यवस्था के संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया गया है.इसके पहले छात्राएं भाजपा कार्यालय के बाहर भी जमा हुई. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया. इसके बाद छात्राएं वापस लौटी.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

इंटर छात्रों को नामांकन की दी गयी है च्वाइस

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि राज्य में विद्यार्थियों के हक में प्रभावी योजनाओं को और गति दी जायेगी. ताकि स्कूलों में उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलायी जा सके. उन्होंने कहा कि विभाग का पूरा फोकस विद्यार्थी केंद्रित कार्यों को गति देने पर रहेगा. हमें हर हाल में बिहार में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है. कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के असंतोष के बारे में शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि फैसला कैबिनेट ने सोच समझ कर लिया है. इस संदर्भ में बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए च्वाइस दी गयी हैं. इसलिए उन्हें अपने च्वाइस के स्कूल में नामांकन लेना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए राज्य सरकार सभी तरह का सहयोग करेगी. इस दिशा में हमारी सोच साफ है कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version