कर्नाटका प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा कोमेडके स्थगित

आइआइटी कानपुर की ओर से 18 मई को जेइइ एडवांस्ड परीक्षा आयोजित होने जा रही है.

By ANURAG PRADHAN | May 9, 2025 8:12 PM
an image

-ऑपरेशन सिंदूर के चलते 13 शहरों में 10 मई को नहीं होगी परीक्षा संवाददाता, पटना आइआइटी कानपुर की ओर से 18 मई को जेइइ एडवांस्ड परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इस परीक्षा के प्रवेशपत्र 11 मई को जारी होंगे. इससे पहले देश की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट शुक्रवार को जारी हुआ है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि युद्ध के तनावपूर्ण हालात के चलते कर्नाटका के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 10 मई को होने वाली कोमेडके परीक्षा देश के 13 शहरों में स्थगित कर दी गयी है. इन शहरों में जामनगर, अम्बाला, श्रीनगर, जम्मू, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर शहर शामिल हैं. कोमेडके द्वारा जारी किये गये नोटिस के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप, उपरोक्त शहरों को शैक्षणिक संस्थानों और प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में इन शहरों के स्टूडेंट्स के लिए नयी परीक्षा तिथि जारी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि जेइइ एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को होनी है, ऐसे में स्टूडेंट्स और अभिभावक को सलाह दी जाती है कि वे आइआइटी कानपुर जेइइ एडवांस्ड की वेबसाइट पर ही उचित सभी जानकारी लेते रहे. परीक्षा को लेकर किसी और भ्रामक जानकारी पर विश्वास करें. जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभी कोई नयी जानकारी जारी नहीं हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version