Home बिहार पटना राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बिहार पुलिस की टुकड़ी ने किया सराहनीय प्रदर्शन

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बिहार पुलिस की टुकड़ी ने किया सराहनीय प्रदर्शन

0
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बिहार पुलिस की टुकड़ी ने किया सराहनीय प्रदर्शन

संवाददाता, पटना केवड़िया (गुजरात) में 10वें राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बिहार पुलिस की टुकड़ी ने सराहनीय प्रदर्शन किया. बिहार पुलिस की इस परेड टुकड़ी का नेतृत्व डीएसपी अमन (डीएसपी, साइबर क्राइम, सारण) ने किया. परेड टुकड़ी में बिहार एसटीएफ के 38 कर्मी शामिल हुए. परेड टुकड़ी के साथ आठ रिजर्व पदाधिकारी, कर्मी एवं 16 सहयोगी कर्मी सहित बिहार पुलिस के कुल 63 पदाधिकारी व कर्मी सम्मिलित हुए. बिहर पुलिस मुख्यालय ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल एवं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड जैसे विशिष्ट बलों सहित विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा, पुलिस एजेंसियों एवं राज्य पुलिस की 16 परेड टुकड़ियों के साथ बिहार पुलिस की परेड टुकड़ी ने कंधा से कंधा मिलाकर मार्च करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भव्य परेड की सलामी ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version