
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान पटना में की गयी घोषणाएं अब पूरी तरह से सरजमीं पर उतरने लगी हैं. स्मार्ट सिटी योजना के तहत किये प्रमुख प्रावधानों में से एक, कॉमन फैसिलिटी सेंटर जल्दी ही शुरू होने जा रहा है. पटना के मीठापुर मेट्रो स्टेशन के पास यह सुविधा युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी. 30 करोड़ रुपये की लागत से 26 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बन रहा कॉमन फैसिलिटी सेंटर अब अपने अंतिम चरण में है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, बैंक, ओपन एयर थिएटर, एटीएम और पब्लिक कोर्टयार्ड का निर्माण कराया है. यह इस साल जून तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा. बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात जी प्लस 2 बिल्डिंग के चारों ब्लॉक बनकर जल्द तैयार हो जायेंगे.इसके बाद युवाओं को विभिन्न तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इस बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध करायी जायेगी. इसके निर्माण से आम लोगों के साथ-साथ युवाओं को काफी मदद मिलेगी. पढ़ाई से लेकर सुविधाएं एक ही छत के नीचे पहले तल पर युवाओं की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कन्विनियंस स्टोर, जनरल शॉप, स्टेशनरी शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. वहीं, दूसरे तल पर ””””””””दीदी की रसोई””””””””, किचन एंड स्टोर और एक खूबसूरत ओपन एयर कैफे बनाया जा रहा है. हर मंजिल पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा दो हाइ-स्पीड लिफ्ट और सीढ़ियां, एक जिम और एक छोटा शॉपिंग मॉल भी बनकर तैयार है. खास बात यह है कि पूरे परिसर में हरियाली और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. पटना के एजुकेशनल हब को मिलेगी नयी पहचान इस फैसिलिटी सेंटर से विशेष रूप से उन युवाओं को लाभ मिलेगा, जो आसपास के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों जैसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू), आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (एकेयू), मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पटना परिसर और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में पढ़ते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है