इंटर और मैट्रिक का कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर और मैट्रिक का कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया.

By AMBER MD | May 31, 2025 6:58 PM
an image

-इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में 55.31 प्रतिशत और कंपार्टमेंंटल परीक्षा में 61.13 प्रतिशत विद्यार्थी पास

-मैट्रिक विशेष में 52.20 प्रतिशत और कंपार्टमेंटल परीक्षा 32.93 प्रतिशत उत्तीर्ण

फोटो है…..

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर और मैट्रिक का कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोनों परीक्षाओं का परिणाम जारी करते हुए कहा कि बिहार बोर्ड ने देश के सभी परीक्षा बोर्डों की तुलना में सबसे पहले पूरे एग्जाम साइकिल को पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं के सफल विद्यार्थी उच्चतर कक्षाओं में नामांकन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इंटर विशेष परीक्षा में 55.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. मैट्रिक की विशेष परीक्षा में 52.20 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा में 61.13 और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 32.93 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. मालूम हो कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा एक साथ दो मई से प्रारंभ हुई थी. मैट्रिक की परीक्षा सात मई और इंटर की परीक्षा 13 मई को समाप्त हुई थी.

इंटर विशेष परीक्षा का रिजल्ट

इंटर विशेष परीक्षा में 3,964 छात्र, 2,660 छात्राओं सहित कुल 6,624 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 2,087 छात्र और 1,577 छात्राओं सहित कुल 3,664 विद्यार्थी पास हुए. कुल पास प्रतिशत 55.31% रहा. इस परीक्षा में 1,206 प्रथम श्रेणी, 1,645 द्वितीय श्रेणी और 603 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.

इंटर विशेष संकायवार रिजल्ट

विज्ञान संकाय में 3,361 विद्यार्थी शामिल हुए. जिनमें 1,799 विद्यार्थी पास हुए हैं. कला संकाय में 3,032 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 1,712 सफल हुए हैं. इसके साथ ही वाणिज्य संकाय में 230 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 152 सफल हुए हैं

इंटर कंपार्टमेंटल का परीक्षाफल

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 45,524 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 12,650 छात्र व 15,179 छात्राओं सहित 27,829 विद्यार्थी पास हुए हैं. कुल 61.13 प्रतिशत सफल हुए हैं.

मैट्रिक विशेष का परीक्षाफल

मैट्रिक की विशेष परीक्षा में कुल 8,830 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 2,919 छात्र, 1,690 छात्राओं सहित 4,609 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें कुल 52.20 प्रतिशत पास हुए हैं. इनमें 1,396 प्रथम, 1,182 द्वितीय और 954 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं. इसके अतिरिक्त 1,077 विद्यार्थी पास हैं.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल का परीक्षाफल

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 52,552 विद्यार्थी शामिल हुृए, जिसमें 7,584 छात्र, 9,725 छात्राओं सहित कुल 17,309 विद्यार्थी पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 32.93 है. इसमें एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा की स्क्रूटनी के लिए आवेदन दो से छह जून तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version