पटना. प्रदेश भाजपा ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए पार्टी की फर्जी वेबसाइट बनायी गयी है. भाजपा ने यह शिकायत पटना पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बिहार भाजपा के नाम का उपयोग करके एक फर्जी वेबसाइट बनायी है और वे पार्टी तथा उसके नेताओं को बदनाम करने वाली सामग्री पोस्ट कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है.
संबंधित खबर
और खबरें