Patna News : मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से करें पूरा : सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने एमएलए-एमएलसी आवास, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड और बख्तियारपुर-ताजपुर सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

By SANJAY KUMAR SING | March 23, 2025 1:34 AM
feature

संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एमएलए-एमएलसी आवास, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड और बख्तियारपुर-ताजपुर सड़क का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ किया. इससे पहले उन्होंने इन सभी परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने पटना में बन रहे एमएलए और एमएलसी आवास परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां विधान पार्षदों को 75 फ्लैट आवंटित कर दिये गये हैं. एमएलए के लिए 246 फ्लैट बनाये जा रहे हैं, जिनमें से 88 फ्लैट आवंटित किये गये हैं. बचे 188 फ्लैटों का निर्माण दो महीने में पूरा हो जायेगा. उन्होंने कैंटीन, कम्युनिटी हॉल, गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के संबंध में भी सीएम को जानकारी दी.

एमएलए आवास परिसर में लगाएं पौधे

अगले महीने तैयार हो जायेगा मीठापुर-महुली पथ

सीएम ने मीठापुर फ्लाइओवर रोटरी और मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल ने उन्हें बताया कि इस पथ की लंबाई 11 किमी है. इसके बचे हुए कार्य को अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जायेगा.

पटना-गया पुरानी सड़क के चौड़ीकरण का निरीक्षण

बख्तियारपुर-मोकामा आरओबी का शुभारंभ

सीएम ने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वाले लोगों को अधिक सहूलियत होगी. साथ ही पटना उत्तर बिहार जाना सुगम होगा और समय की बचत होगी.

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज,सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के एसीएस मिहिर कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार व ओएसडी गोपाल सिंह, पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version