निजी कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर पर लाखों रुपये गबन का आरोप, केस दर्ज

गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड स्थित एक निजी कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर सोहन कुमार पर लाखों रुपये गबन का आरोप लगा है.

By KUMAR PRABHAT | March 27, 2025 1:03 AM
feature

संवाददाता, पटना गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड स्थित एक निजी कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर सोहन कुमार पर लाखों रुपये गबन का आरोप लगा है. कंपनी की ओर से निदेशक शिशिर कुणाल ने धनरूआ निवासी साेहन कुमार के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि सोहन उनकी कंपनी में चार वर्षों से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. इस दौरान वह सभी कर्मचारियों का वेतन बनाना, इपीएफ व इएसआइसी में नाम दाखिल करना व अन्य डेटा इंट्री का काम करता था. उसने कंपनी के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की और कंपनी के कर्मचारियों के वेतन के लिए बैंक में जमा की जाने वाली एक्सेल शीट में हेराफेरी की है. साथ ही एनएमसीएच में कार्यरत सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी व अन्य लोगों को दिये जाने वाली 15 लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गया है. उसने कंपनी का 25-30 लाख रुपया अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया है. निदेशक ने आशंका जतायी है कि सोनू कुमार ने कंपनी के 40-50 लाख रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी की है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version