पटना. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलवामा हमले में शहीद हुए बिहार के दो सैनिकों इम्तियाज अली और रामबाबू सिंह के परिजनों को एक-एक लाख की सहायता राशि सौंपी गयी. इस अवसर पर कांग्रेस ने घोषणा की कि यदि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी. समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, अखिल भारतीय एक्स सर्विसमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहित चौधरी और विधायक दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान, नेशनल मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद मिश्रा सहित अन्य नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें