बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी पर किए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपकी फसल जोतकर ले गया और आपको मार्गदर्शक मंडल मुबारक हो.
कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि राहुल गांधी जी के ट्रैक्टर पर ध्यान देने से अच्छा है कि एक निगाह अपनी फसल पर डाल लो. आपकी खड़ी फसल को 2 जासूस सरेआम जोतकर चले गए. मार्गदर्शक मंडल मुबारक.
राहुल गांधी जी के ट्रैक्टर पर ध्यान देने से अच्छा है कि एक निगाह अपनी फसल पर डाल लो।
आपकी खड़ी फसल को 2 जासूस सरेआम जोतकर चले गए।
मार्गदर्शक मंडल मुबारक। https://t.co/AM0jp96up4
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 26, 2021
सुशील कुमार मोदी ने क्या लिखा था- पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के ट्रैक्ट्र चलाने पर अटैक करते हुए लिखा, ‘ राहुल गांधी या उनके परिवार ने कभी खेत में ट्रैक्टर नहीं चलाया और न किसानों की समस्या से उनका कोई वास्ता है, लेकिन पंजाब में कांग्रेस के घर में लगी आग से ध्यान भटकाने के लिए वे ट्रैक्टर से संसद पहुँचने की नौटंकी कर रहे हैं’. सुमो ने आगे लिखा कि पंजाब कांग्रेस के विक्षुब्ध लोग साफ कह रहे हैं कि उनकी पार्टी ही किसान आंदोलन को हवा दे रही है. राहुल गांधी बताएँ कि यूपीए सरकार ने दस साल में किसानों के लिए क्या किया?
कृषि कानून के विरोध में राहुल ने चलाया था ट्रैक्टर- बता दें कि देश में लागू कृषि कानून के विरोध में सोमवार को राहुल गांधी ने संसद भवन के बार ट्रैक्टर चलाकर विरोध जताया था. इस दौरान राहुल ने कहा कि अगर आप लोगों को खेत बेचने पर मजबूर करोगे तो, संसद में ट्रैक्टर चलेगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान