पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित किया नामांकन

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित ने मंगलवार को अंतिम दिन पर्चा भरा. अंशुल अविजित के अलावा पटना साहिब सीट से 14 अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया़ वहीं, पाटलिपुत्र सीट से अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:09 PM
an image

संवाददाता,पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित ने मंगलवार को अंतिम दिन पर्चा भरा. कलेक्ट्रेट भवन में वह अपनी मां व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के साथ सुबह 11:25 बजे पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक को नामांकन पत्र सौंपा. उन्होंने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन पटना साहिब सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के अलावा अमित कुमार अलबेला, डाॅ मुंशी प्रसाद, चंद्र मोहन प्रसाद राय, डाॅ धर्मवीर कुमार भास्कर, चंदेश्वर राय, रंजीत कुमार चौधरी व प्रमोद साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. इसके अलावा अखंड भारत जनप्रिय पार्टी से सुमित रंजन सिन्हा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से धनंजय कुमार, अखिल भारतीय जनसंघ से ललित रमण, आंबेदकर नेशनल कांग्रेस से रामप्रीत मोची, लोक सेवा दल से सरगुग मांझी, सर्व समाज जनता पार्टी से दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिला किया.

पाटलिपुत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा

अंतिम दिन पाटलिपुत्र सीट से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. इनमें चंद्रिका दास व अवधेश कुमार सिन्हा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिला किया, जबकि मो फारूक रजा ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन व राम निरंजन राय ने राष्ट्रवादी चेतना पार्टी से नामांकन पत्र भरा. प्रत्याशियों ने पाटलिपुत्र लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम राजस्व अनिल कुमार को नामांकन पत्र सौंपा.

अंशुल अविजित का ग्रेटर नोएडा में 1.40 करोड़ का मकान, पत्नी मनिका का हैदराबाद में 70 लाख का आवासीय भवन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version