संवाददाता,पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित ने मंगलवार को अंतिम दिन पर्चा भरा. कलेक्ट्रेट भवन में वह अपनी मां व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के साथ सुबह 11:25 बजे पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक को नामांकन पत्र सौंपा. उन्होंने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन पटना साहिब सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के अलावा अमित कुमार अलबेला, डाॅ मुंशी प्रसाद, चंद्र मोहन प्रसाद राय, डाॅ धर्मवीर कुमार भास्कर, चंदेश्वर राय, रंजीत कुमार चौधरी व प्रमोद साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. इसके अलावा अखंड भारत जनप्रिय पार्टी से सुमित रंजन सिन्हा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से धनंजय कुमार, अखिल भारतीय जनसंघ से ललित रमण, आंबेदकर नेशनल कांग्रेस से रामप्रीत मोची, लोक सेवा दल से सरगुग मांझी, सर्व समाज जनता पार्टी से दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिला किया.
संबंधित खबर
और खबरें