कांग्रेस अपने लिए मजबूत सीटों का करा रही सर्वे

कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में अपने मौजूदा 17 विधायकों से पिछले साढ़े चार साल के दौरान उनके क्षेत्रों में किये गये कामकाज को लेकर समीक्षा की.

By RAKESH RANJAN | June 16, 2025 1:22 AM
an image

संवाददाता, पटना कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में अपने मौजूदा 17 विधायकों से पिछले साढ़े चार साल के दौरान उनके क्षेत्रों में किये गये कामकाज को लेकर समीक्षा की. इसका मकसद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत सीटों की पहचान करना है. इस समीक्षा बैठक में दो दर्जन महत्वपूर्ण नेताओं ने करीब तीन घंटे तक मंथन किया. बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर और डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु प्रमुखता से शामिल रहे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने उपस्थित कांग्रेसी विधायकों से पिछले साढ़े चार साल में उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर भी चर्चा हुई और पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं के लगातार चुनावी दौरे कराने पर सहमति भी बनी. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बैठक में कहा कि पार्टी अपनी लड़ने वाली मजबूत सीटों का सर्वे करा रही है. जिन सीटों पर दूसरे दलों से मतभेद होंगे, उसपर दोनों दलों के उम्मीदवारों की ताकत या कमजोरी का आकलन कर ही सीट किसे मिलेगी, यह तय किया जायेगा. इसे लेकर जरूरत हाेने पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी के समक्ष सूची पेश की जायेगी. इसी महीने राजद के साथ आमने-सामने कांग्रेसी बैठकर सीट टू सीट बात करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version