बिहार के युवाओं को साधने की तैयारी में कांग्रेस, कन्हैया कुमार निकालेंगे नौकरी यात्रा

Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. इसी कड़ी में NSUI के प्रभारी कन्हैया कुमार राज्य के 20 जिलों से नौकरी यात्रा निकालने की तैयारी में हैं.

By Anand Shekhar | March 9, 2025 4:12 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी की युवा और छात्र इकाई 16 मार्च से 14 अप्रैल तक “बिहार को नौकरी दो यात्रा” निकालने जा रही है. इस यात्रा का नेतृत्व एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार कर सकते हैं. यह यात्रा पूर्वी चंपारण के गांधी आश्रम से शुरू होकर पटना तक जाएगी. इस दौरान 20 जिलों में करीब 400-500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

युवाओं को जोड़ने की कोशिश

इस यात्रा के दौरान कांग्रेस बेरोजगारी, बीपीएससी पेपर लीक और बिहार से पलायन जैसे मुद्दों को उठाकर युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी. इस यात्रा से पहले 12 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बिहार के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें यात्रा को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. इस दौरान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति, आरजेडी के साथ सीट तालमेल जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

कन्हैया कुमार की राजनीतिक वापसी?

इस यात्रा में कन्हैया कुमार की अहम भूमिका होने के कारण इसे बिहार की राजनीति में उनकी वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. पहले माना जा रहा था कि कन्हैया दिल्ली की राजनीति में ही सक्रिय रहेंगे, लेकिन अब वे बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में हैं. सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले कन्हैया कुमार को बिहार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. कन्हैया कुमार सोमवार को पटना आ रहे हैं. इसे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘बिहार की उम्मीद कन्हैया कुमार का हार्दिक स्वागत. ‘

यह भी पढ़ें: Bihar : सीतामढ़ी में एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी, देखने वालों की आंखे हुई नम

बिहार में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी

यह यात्रा न सिर्फ कांग्रेस के लिए चुनावी जमीन तैयार करेगी बल्कि विपक्षी दलों की रणनीति पर भी असर डाल सकती है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने बिहार में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दो महीने में दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इधर, पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अलावरू और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा भी बिहार में लगातार सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Bhumi: बिहार में जमीन का टैक्स भरना अब हुआ आसान, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version